बड़ी खबर :नरोत्तम मिश्रा को उपमख्यमंत्री समेत यह विभाग भी
बड़ी खबर :नरोत्तम मिश्रा को उपमख्यमंत्री समेत यह विभाग भी


कटनी ( प्रिस्टीन एक्सप्रेस ) :  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की सपथ ले चुके शिवराज सिंह चौहान , अब बारी मंत्रिमंडल के सपथ की है ।खबर है कि पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक डॉ .नरोत्तम मिश्रा को उपमख्यमंत्री बनाये जाने की खबर है । साथ ही ग्रह , जनसंपर्क , संसदीय कार्य और बिधि विधायी मंत्री का भी  दायित्व  भी सौंपा जायेगा ।बतादें की ऑपरेशन लॉट्स की नींव भी डॉ. मिश्रा ने रखी और समय ,समय पर सरकार के संकट मोचक की भूमिका में रहे हैं ।